शिक्षार्थ आइए सेवार्थ जाइए की भावना से राष्ट्र निर्माण मे अपना योगदान दे विधायक विक्रम नेगी

Spread the love

शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए की भावना से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें – नेगी

टिहरी
रजाखेत : प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक जाखनी धार में राजकीय इंटर कॉलेज रजाखेत में क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि छात्र राष्ट्र के भाग्य निर्माता हैं और राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव में महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन को एक मिशन के रूप में ले । प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है आज प्रदेश का युवा हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश प्रदेश क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है जिससे गर्व की अनुभूति होती है हमे इन प्रतिभाओं का संरक्षण एवम संवर्धन कर उत्साहवर्धन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को उनके बेहतर कल की शुभकामनाएं दी ।
छात्र सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, रा इ का मंदार, रा इ का समेंडिधार, रा इ का ढूंग, रा इ का चंद्रेश्वर सेन, रा इ का कोपड़ धार, रा इ का वीरेंद्र कोट, रा इ का रजाखेत, रा इ का कफ़्लोग, रा इ का धारकोट, रा इ का मदन नेगी, जूनियर हाई स्कूल देवता धार के प्रधानाचार्यों समेत मान सिंह रौतेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, अध्यक्ष पीसीसी सदस्य खुशीलाल, पूर्व छात्र महासंघ महासचिव हिमांशु रावत, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विवेक गुसाईं, प्रधान सिलोली विजय रावत, प्रधान भटवाड़ा भागवत प्रसाद भट्ट, प्रधान बडोनगांव जमुना प्रसाद बडोनी, प्रधान काफ्लोग लक्ष्मण सिंह, प्रधान देवेंद्र सेमवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीधर कुकरेती, अध्यक्ष अभिभावक संघ खीमानंद पेटवाल, पूर्व प्रधान नारायण सिंह, पूर्व सैनिक मदन सिंह पवार, ज्ञान सिंह, रघुवीर पवार, दिनेश रावत, खुशीलाल, प्रमोद बद्री, छंछरू भाई, सूरत लाल आदि शिक्षक गण, अभिभावक गण और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!