सामुदायिक रेडियो हेवलवानी चम्बा के स्थापना दिवस पर आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित

Spread the love

सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी के स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

 

टिहरी चम्बा
मंगलवार को चम्बा के एक निजी होटल में सामुदायिक रेडियो हेवलवाणी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्दघाटन वन मन्त्री सुबोध उनियाल , टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी और नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने दीप प्रज्वलित कर किया।वन मन्त्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हेवलवाणी गढ़वाली भाषा और लोक संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है।कहा कि हमे अपने सँस्कृति के वाहकों का सम्मान करना चाहिए।कहा कि युवा पीढ़ी ही अपनी संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लोक गायिका मीना राणा, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन रौतेला, शिक्षक हुकुम उनियाल, शिल्पकार सर्वजीत खत्री, आईएएस वंशीधर तिवारी को गढ़ भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया।इस मौके पर नरेंद्र नगर प्रमुख राजेंद्र भण्डारी, चम्बा प्रमुख शिवानी बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य यलमा सजवाण,कवि सोमवारी लाल सकलानी,पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत,स्टेशन मैनेजर रवि गुसाई, सचिव राजेन्द्र नेगी, बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी,लोक गायक पदम गुसाई, साब सिह सजवाण,रवि गुसाई,शक्ति जोशी,विशन सिंह भंडारी, शान्ति प्रसाद आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!