टिहरी मे nhm कर्मचारियों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार किया

Spread the love

 

टिहरी

एनएचएम कर्मचारियों ने सात सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, तो उन्हें आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा।
शुक्रवार को एनएचएम प्रदेश संगठन के आह्वान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे। एनएचएम कर्मचारी डॉ. रीना सिंह तथा चंबा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से प्रत्येक माह की पांच तारीक वेतन देने, सभी कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ देने, सीएम की घोषणा के अनुरुप कोविड में सरहानीय कार्य करने वाले कर्मचारी को दस हजार प्रोत्साहन धनराशि देने, टीएंडएम कंपनी द्वारा हरिद्वार जिले में हटाई गई स्टाफ नर्सेजों की पुन: बहाली करने सहित कई अन्य मांगें शामिल है। कहा समय-समय पर एनएचएम कर्मचारियों की ओर से मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाई। बताया 12 जून को समस्त एनएचएम कर्मचारी देहरादून में मिशन निदेशक के दफ्तर का घेराव करेंगे, बावजूद मांगें नहीं मानी गई तो संगठन की ओर से जो दिशा निर्देश होंगे उसके मुताबिक आंदोलन की रणनीति तय की जाऐगी। कार्य बहिष्कार पर रहने वालों में दर्मियान सिंह,विवेक बागड़ी, कमला तोपवाल, ऋषभ उनियाल, मधु डोभाल, विजय लक्ष्मी, हिमांशु नेगी अनिल बिजल्वाण, सुमित भट्ट, राजेश चमोली, उदय रावत, प्रेरणा भंडारी, रंजना रावत, डॉ. रेखा बाली, अंजली सती आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!