जूट कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर का नगर पंचायत अध्यक्ष गजा ने आज किया शुभारंभ

Spread the love

जूट कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर का नगर पंचायत गजा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ ,। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में 21 दिवसीय कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने किया , जिला उद्योग केंद्र नरेन्द्र नगर द्वारा संचालित उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सामुदायिक भवन बारातघर गजा में 25महिलाओं का कैरी बैग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है , इस प्रशिक्षण शिविर में 25महिलाओं का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया , शिविर का शुभारंभ करते हुए श्रीमती मीना खाती ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्व रोजगार और रोजगार के लिए इस प्रकार के उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाने जरुरी हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें , उन्होंने कहा कि लघु व्यवसाय से ही हम अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं , प्रशिक्षण के संदर्भदाता राहुल भट्ट ने कहा कि कैरी बैग,हैंड बैग, जूस ,अचार ,धूप अगरबत्ती निर्माण कार्य से महिलाओं को रोजगार मिलेगा, संचालन करते हुए सुभाष चंद्र सकलानी ने कहा कि आज जब पालिथीन मुक्त अभियान चलाया जा रहा है ऐसे समय में कैरी बैग प्रशिक्षण लाभदायक होगा ,लगन और मेहनत से ही इंसान आगे बढ़ता है ,प्रशिक्षण देने आई महिला विजय लक्ष्मी नेगी ने बताया कि महिलाओं को रोजगार मिलेगा तथा अपने घरेलू कार्यों के साथ साथ अपने घर के उपयोग के लिए भी हम बहुत बढ़िया काम कर सकती हैं, विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि शासन प्रशासन महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करा रहा है महिलाओं के समूह अनेक लघु व्यवसाय करके आत्मनिर्भर बन रही हैं , व्यापार सभा गजा के संरक्षक मान सिंह चौहान ने कहा कि सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण लेकर समूहों के माध्यम से कैरी बैग बनाने का काम शुरू करना चाहिए । शिविर में मुख्य अतिथि नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती और विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकरण व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया । आपको बता दें कि राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान निसवड के सौजन्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।


Spread the love
error: Content is protected !!