मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित की गई

Spread the love

टिहरी

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में ईज ऑफ डूईंग बिजनेस/ईज ऑफ लिविंग एवं जिला उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था की बैठक अयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों के लिए क्या आवश्यक है, की सम्पूर्ण जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराने, उद्यम रजिस्ट्रेशन, एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था के प्रस्तावों का ससमय निस्तारण, उद्यमियों के 143 एवं 154 सम्बन्धी प्रकरणों का शीर्ष निस्तारण, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को एक जनपद दो उत्पाद का प्रचार-प्रसार, डेरी सम्बन्धी क्षेत्र चिहिन्त किये जाने एवं पनीर उत्पाद एंव टिहरी नथ हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गए। साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों एवं ऑनलाईन माध्यम से जुड़े समस्त उपजिलाधिकारियों से सम्बन्धित प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नरेन्द्र नगर टिहरी गढवाल महेश प्रकाश द्वारा ईज ऑफ डूईंग बिजनेस/ईज ऑफ लिविंग एवं जिला उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। उद्योग निदेशालय के ई.वाई. कंसलटेन्ट द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से विभिन्न विभागों की ऑनलाईन सेवाओं एवं कठिनाईयों के सम्बन्ध में जानकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी से फीड बैंक के रूप में सुझाव मांगे गये।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!