अलमस के पास महिंद्रा बोलेरो दुर्घताग्रस्त 3 लोग थे सवार

Spread the love

 

टिहरी

अलमस के पास एक महिंद्रा बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग थे सवार

सड़क में अचानक भाग आने से अनियंत्रित हुआ वाहन

–अलमस के पास एक वाहन अनियन्त्रित होकर खाई मे गिर गया है। घटना रविवार रात 1:00 बजे की है सूचना मिलते ही थाना थत्यूड पुलिस राहत बचाव उपरकरण लेकर रेस्क्यू हेतु तत्काल मौके पर रवाना हुये । घटनास्थल हाईस्कूल के पास मध्येबांसी अलमस बैण्ड से पहले पहुँचे तो घटनास्थल पर सड़क से लगभग 60-70 मीटर नीचे खाई में एक गाडी वाहन संख्या UK07TA6145 महिन्द्रा(बुलेरो) गिरा हुआ था।

थानाध्यक्ष थत्यूड़ शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि गाडी में कुल 03 व्यक्ति सवार थे जो कि तीनो लोग घायल थे तीनो घायलो को कुछ स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर ऊपर सडक पर लाया गया । घायल 1. वाहन चालक पपेन्द्र भण्डारी पुत्र चन्दन भण्डारी उम्र 32 वर्ष निवासी रौतू की (चालक) 2. गूड्डू भण्डारी पुत्र मदन भण्डारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रौतू की बैली टि0ग0 । जिनको हल्की चोटे आयी जिनको 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड जबकि 3. भाग सिंह पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रौतू की बैली टि0ग0 घायल व्यक्ति को अधिक चोटे व न चलने व फिरने के कारण 108 के कर्मचारियो द्वारा मौके पर प्राथमिक उपचार कर मसूरी अस्पताल रवाना किया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच की गयी तो चालक पपेन्द्र से जानकारी की तो बताया गया कि हम लोग मैंडखाल से अपने घर रौतू की बैली आ रहे थे कि मध्ये बांसी सडक पर बाघ आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में गाडी अनियन्त्रित होकर खाई मे जा गिरी। तत्तपश्चात सीएससी थत्यूड पहुँच कर घायलो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो घायलो का चिकित्सक नाम डाक्टर निशान्त द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तो डाक्टर द्वारा दोनो को खतरे से बाहर होना बताया । किन्तु बेहतर उपचार हेतु दोनो को हायर सेन्टर रेफर किया गया । जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से उनके परिजनो के साथ हायर सेन्टर भेजा गया।


Spread the love
error: Content is protected !!