टिहरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल महोदय* द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल* के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही जारी है।
उक्त क्रम में पुलिस टीम आज दिनांक 23.02.2023 को अंदर इलाका थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चैकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति/ वाहन में कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत मामूर थे तो सूरी देवी मंदिर, बद्रीनाथ हाईवे के पास एक व्यक्ति *प्रकाश दमाई पुत्र मुन दमाई निवासी गांव सुमेल गांव पोस्ट कोटघर थाना मोतीजुमला अंचल-कंडाली नेपाल उम्र करीब 27 वर्ष* को सन्दिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जिसके पास से तलाशी के दौरान 276 ग्राम अवैध *कीड़ा जड़ी यार्सागुम्बा* बरामद हुई अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 26(छ)/41/42 वन अधिनियम व 3/28 उत्तराखंड इमारती लकड़ी व वन उपज अधिनियम
के तहत गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया
*नाम पत्ता अभियुक्त – प्रकाश दमाई पुत्र मुन दमाई निवासी गांव सुमेल गांव पोस्ट कोटघर थाना मोतीजुमला अंचल-कंडाली नेपाल उम्र करीब 27 वर्ष*
*बरामदा माल- 276 ग्राम अवैध कीड़ा जड़ी*
पुलिस टीम:-
1- व0उ0नि0 धनराज सिंह बिष्ट
2- हे0का0 69 नरेश राजवंशी
3- हे0का0 21 दिनेश
4- का0 305 प्रवेश पालीवाल