मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया 28 शिकायतें दर्ज की गई

Spread the love

टिहरी

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनता मिलन कार्यक्रम आज जिला सभागार, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर 28 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जनता मिलन कार्यक्रम में पंजीकृत शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनता की समस्याएं सुनते हुए प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर ग्राम छनाण के जयदेव सिंह रावत ने पंचायती भवन ध्वस्तीकरण के संबंध में सबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया, जिस पर डीडीओ एवं डीपीआरओ को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर जांच आख्या एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र पंचायत सदस्य क्यारी, थौलधार गोपाल चमोली ने वार्ड 03 के कतिपय परिवारों का राशन कार्ड में यूनिट ने चढ़ने की शिकायत की गई, जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में निस्तारण आख्या उपलब्ध कराने के साथ ही संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। नैनबाग से विक्रम पंवार व सुनील सेमवाल ने नैनबाग तहसील के न्याय पंचायत श्रीकोट पत्तवाड़ी एवं जागधार में आधार कैम्प लगवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर ईडीएम को तत्काल निमयानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। समाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिंह पंवार ने विधान सभा प्रतापनगर के अन्तर्गत सड़क के किनारे हो रहे अवैध रोड़ी, बजरी खनन के संबंध में शिकायत की गई, प्रकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतु एडीएम, एसडीएम एवं अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को प्रेषित किया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम के.के. मिश्र, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ अशुतोष जेाशी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!