टिहरी पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रधानों की ली गई बैठक सहयोग की की गई अपेक्षा

Spread the love

 

*टिहरी पुलिस द्वारा ग्राम प्रधानों की गोष्ठी आयोजित कर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय सहयोग की अपेक्षा की गई।*

आज दिनांक 28.01.2024 को श्री नवनीत सिंह, SSP महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में थाना थत्यूड़ परिसर में थानाध्यक्ष द्वारा लोकसभा निर्वाचन -2024 के मध्य नजर थाना हाजा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सुझाव/ सहयोग की अपेक्षा की गई तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय सहयोग की अपेक्षा की गई साथ ही निर्वाचन से सम्बन्धित कस्टमर केयर नम्बर 1950 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निवेदन किया गया।

इसके अतिरिक्त बताया गया कि यदि गांव में फड फेरी,कबाड़ी आते हैं, तो आप अपने से स्तर से उनको रोकते हुये उनसे शालीनता से बातचीत करते हुये थाने से प्राप्त सत्यापन सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने के लिये कहे, यदि कोई व्यक्ति सत्यापन दिखाने में असमर्थ रहता है तो तत्काल थाने को सूचना दें ।

थाने द्वारा यथा समय उचित कार्यवाही की जायेगी । तत्पश्चात ऑनलाईन फ्राड जैसेः- साईबर क्राईम, ATM फ्राड, साईबर स्टोकिंग आदि के बारे में व यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, सभी जनपद प्रतिनिधियों से निवेदन किया गया कि गांव में जिन कुछ अमुक व्यक्तियों द्वारा कच्ची शराब बनाकर बेची जाती है । ऐसे गैर जिम्मेदाराना व अपराधी किस्म के लोगों की सूचना तत्काल थाने को सूचना देने हेतु बताया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!