हिमालयन हॉस्पिटल ने गजा में आज लगाया स्वास्थ्य शिविर लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

स्लग हिमालयन अस्पताल बौराडी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, लैब टेक्नीशियन व एक्स रे की सुविधाएं उपलब्ध ।

टिहरी

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में हिमालयन अस्पताल बौराडी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती के अनुरोध पर लगाया जा रहा है ,विगत कुछ माह पहले श्रीमती मीना खाती ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जन हित में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की मांग की गई थी तब से हर माह की 8 तारीख को गजा में शिविर आयोजित किया जाता है, हिमालयन अस्पताल बौराडी के द्वारा फिजिशियन डॉ के अलावा एक्स रे, शूगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, खून जांच, की सुविधाएं सचल वाहन से उपलब्ध कराई जाती हैं,आज के स्वास्थ्य शिविर में डा.अपूर्वा चौहान, डा. साहिब जीत, लैब टेक्नीशियन स्वाती, एक्स रे शीतल, नर्सिंग स्टाफ में दिनेश सिंह चौहान, राजेश सिंह, देवराज , सूर्य प्रकाश शामिल रहे ।नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र गजा अस्पताल को उच्चीकृत किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है । स्वीकृति प्रदान होते ही नगर पंचायत व निकटवर्ती गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी । शिविर में नगर पंचायत कर्मियों का सहयोग रहा है, लोगों को जांच के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।


Spread the love
error: Content is protected !!