जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ 11 से 15 दिसंबर तक किया जाएगा आयोजित

Spread the love

टिहरी

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन दिनांक 11 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किया जायेगा। जनपद मुख्यालय में बोराड़ी स्टेडियम में सभी 9 विकासखण्ड से विजेता प्रतिभागी अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम दिवस एथेलेटिक्स बालक वर्ग की अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग की खेलकूद होंगे। 12 दिसंबर, 2023 को बालक वर्ग की कबड्डी, एथेलेटिक्स, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। 13 दिसंबर को बालक वर्ग की एथेलेटिक्स, 14 दिसंबर की बालक वर्ग की कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी।

दिनांक 15 दिसंबर को फुटबाल, बैटमिंटन तथा 16 दिसम्बर को टीटी प्रतियोगिता (बहुउद्देशीय हाल, नई टिहरी में), कराटे और तायकंडो की प्रतियोगिता 15 दिसंबर को मुनि की रेति, जूडो की प्रतियोगिता 17 दिसंबर को नरेंद्रनगर में तथा 16 दिसम्बर को बॉक्सिंग की प्रतियोगिता मुनि की रेति में आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार धनराशि प्रथम विजेता को 800 रुपए, द्वितीय को 600 तथा तृतीय को 400 मेडल के साथ प्रदान की जायेगी।

 


Spread the love
error: Content is protected !!