नगर पंचायत गजा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर निशुल्क जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां वितरित की गई

Spread the love

 

टिहरी

नगर पंचायत गजा में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर , विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा में हिमालयन अस्पताल बौराडी द्वारा अध्यक्ष  मीना खाती के अनुरोध पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, हिमालयन अस्पताल बौराडी द्वारा रोगियों की निशुल्क जांच करने के बाद निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, डाक्टरों की टीम के द्वारा ब्लड प्रेशर, शूगर जांच, एक्सरे निशुल्क किया जाता है , शिविर में डा. निकिता, डा. हर्षिता, स्टाफ नर्स कुसुम राय, फार्मासिस्ट रीना थपलियाल, लैब टेक्नीशियन प्राची उनियाल, एक्सरे टेक्निशियन सोबत सिंह ने विभिन्न रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उपचार के लिए दवाइयां वितरित करते हुए स्वास्थ्य परामर्श भी दिया, शिविर में 85 रोगियों की विभिन्न रोगों की जांच की गई,अनेक रोगियों को बौराडी अस्पताल आने की सलाह दी गई, श्रीमती मीना खाती ने बताया कि हर माह की 8तारीख को नगर पंचायत गजा में बौराडी अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जाता है, इससे गजा व निकटवर्ती गांव के लोगों को लाभ मिलता है, समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल ने डाक्टरों की टीम द्वारा इलाज करने को प्रशंसनीय कार्य बताया है,


Spread the love
error: Content is protected !!