*05 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद टिहरी गढ़वाल में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदया के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष छाम के नेतृत्व में आज दिनांक 23.03.2024 को छाम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति राजेश उम्र 33 वर्ष पुत्र बुडिया लाल निवासी ग्राम डडोली तहसील कण्डीसौड थाना छाम, टिहरी गढवाल को मोरियाणा रोड़ क्यारी चापड़ा तिहारा से 05 लीटर कच्ची शराब अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना छाम पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0 बनाम राजेश पंजीकृत किया गया है।
*अभियुक्त का नाम व पता*
राजेश उम्र 33 वर्ष पुत्र बुडिया लाल निवासी ग्राम डडोली तहसील कण्डीसौड थाना छाम, टिहरी गढवाल
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह नेगी थाना छाम
2-कानि0 13 स0पु0 परमेश थाना छाम
3-कानि0 07 स0पु अमरेश थाना छाम