वन विभाग ने घंटाकर्ण धाम पैदल मार्ग मे चलाया सफाई अभियान

Spread the love

टिहरी

बन विभाग ने चलाया घंटाकर्ण धाम पैदल मार्ग पर सफाई अभियान”। बन विभाग गजा अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा घंटाकर्ण धाम मंदिर क्वीली डांडा के पैदल मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया । फलसारी बन वीट के बनअनुभाग अधिकारी ओम प्रकाश कुकरेती के नेतृत्व में गौंतयाचली से घंडियाल डांडा मंदिर जाने वाले पैदल रास्ते पर प्लास्टिक की बोतलें चिप्स कुरकुरे के खाली पड़े रैपरों को इकट्ठा कर बोरों में रखकर साफ सफाई की गई और 40किलोग्राम कूड़ा इकट्ठा करके वापस नगर पंचायत गजा के पर्यावरण मित्रों को सौंपा गया । बन अनुभाग अधिकारी ओम प्रकाश कुकरेती ने बताया कि मंदिर रास्ते की सफाई करके श्रद्धालुओं को संदेश दिया गया कि जब भी आस्था के साथ मंदिर जायें तो पानी पीने के बाद खाली प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के बजाय वापस थैले में रख कर गजा कूड़ा दान में निस्तारित करें । सफाई अभियान में पालकोट बनबीट अनुभाग अधिकारी सत्येन्द्र सिंह राकेश सिंह चौहान एवं सुमन रावत पूरण सिंह श्रीमती प्रमिला सहित अन्य लोग शामिल हुए।


Spread the love
error: Content is protected !!