छात्रों का उत्साहवर्धन करना हमारा उद्देश्य – नेगी
लंब गांव : प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने राजकीय इंटर कालेज लंब गांव में पूर्व विधायक फूल सिंह बिष्ट की पूण्य तिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई । राजकीय इंटर का लंबगांव में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि छात्रों को एक मिशन के रूप में विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए और जिस भी क्षेत्र में रुचि हो उसमे अपना कैरियर बनाना चाहिए । आज के प्रतिस्पर्धा के युग में खुद को अभी से भविष्य के प्रति लक्ष्य निर्धारित करना होगा । हमारा उद्देश्य उन प्रतिभाशाली छात्रों का उत्साहवर्धन करना है जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।
सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौहान प्रधानाचार्य विजय सिंह रावत, कांग्रेस के टिहरी जिला अध्यक्ष राकेश राणा सबल सिंह राणा बर्फ चंद रमोला मान सिंह रौतेला मुरारी लाल खंडेलवाल मनीष कुकरेती ज्ञान सिंह रावत शिव सिंह पोखरियाल विवेक गुसाई रेवत सिंह रावत त्रेपन सिंह रावत जोत सिंह नेगी विजय पोखरियाल शूरवीर भंडारी कुंवर सिंह पंवार राहुल गैरोला अनूप रावत अंकित रावत सुरेंद्र पंवार शूरवीर चौहान हेम राज रावत देव सिंह रावत मोहन नेगी देव सिंह रावत चद्रमणी जोशी राकेश थलवाल जोत सिंह चौहान शिक्षक गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
बलवंत रावत
संपादक