टिहरी
जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 04 जनवरी, 2023 को समय प्रातः 08ः00 बजे ग्राम भूटगांव तहसील नैनबाग जिला टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यू.के.-07-टीबी-0289 (यूटीलिटी) की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये हैं।
तहसीलदार नैनबाग टिहरी गढ़वाल की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 04 जनवरी, 2023 को समय प्रातः 08ः00 बजे ग्राम भूटगांव तहसील नैनबाग जिला टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत वाहन संख्या यू.के.-07-टीबी-0289 (यूटीलिटी) का स्टेरिंग लाॅक होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे, जिन्हंे सामान्य चोटें आयी। दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट धनोल्टी जांच अधिकारी नामित करते हुए एक पक्ष के भीतर मजिस्ट्रीयल जॉच कर जाँच आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये हैं।