जिलाधिकारी डॉ सौरव गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी समस्याएं

Spread the love

टिहरी

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 39 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर ग्रामवासी मन्थल के पाल्द नामे तोक में प्रस्तावित कूड़ाघर से नहर व चहल को ग्राम प्रधान नन्द गांव द्वारा नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार टिहरी एवं खण्ड विकास अधिकारी जाखणीधार को नियमानुसार एक सप्ताह में जांच कर सुस्पष्ट आख्या उपलब्ध कराते हुये ग्रामवासियों को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कुल्पी अखोडीसेर की भादी देवी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग पर पीडीडीआरडीए को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम दिखोलगांव के राकेश रावत द्वारा सडक निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का प्रतिकर दिलाये जाने की मांग पर उप जिलाधिकारी टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सदस्य क्षेत्र पंचायत चाह गडोलिया गुलाबी देवी द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न रास्तो को मनरेगा के माध्यम से मरम्मत कराने की मांग पर जिला विकास अधिकारी को परीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत ओन्तण की प्रधान सीमा देवी द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्र में सम्पर्क मार्ग, सीसी मार्ग, सुरक्षा दीवार, नाली निर्माण कार्य कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने मनरेगा में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये। ग्राम ओन्तण के हरि प्रसाद द्वारा उनके दादाजी स्व. मायाराम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का दर्जा दिलाये जाने की मांग पर एडीएम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा जनता मिलन कार्यक्रम में सुरक्षा दीवार लगाये जाने, जाति प्रमण पत्र बनाये जाने, शिवर लाईन का पानी घरों में घुसने, छाम बाजार में स्थित दुकान के बदले भूखण्ड दिये जाने, सड़को का डामरीकरण किये जाने आदि शिकायते/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिनके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, सीएमओ मनु जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!