प्रतापनगर के सिद्धपीठ देवी माँ दिन्याली देवी मंदिर के लिए स्वीकृत सड़क का सुलजा विवाद

Spread the love

 

टिहरी

प्रतापनगर क्षेञ की सिद्दपीठ देवी मां दिन्याली देवी मंदिर के लिए वर्ष 2017 से स्वीकृत माेटर मार्ग पर चला आ रहा विवाद विभाग एंव ग्रामीणाें की सहमति के बाद समाप्त हाे गया है विभाग ने अब अविलंब ही माेटर मार्ग शुरू करने का आश्वासन ग्रामवासियाें काे दिया है कंडियालगांव से मां दिन्याली देवी मंदिर के लिए वर्ष 2017 मे 3 किमी सडक की स्वीकृत हुयी थी माेटर मार्ग स्वीकृति के बाद कंडियालगांव के ग्रामीणाें एंव विभाग के बीच समरेखण एंव प्रतिकर विवाद लेकर माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हाे पा रहा था माेटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने काे लेकर राज्य आंदाेलनकारी एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार की पहल पर कंडियालगांव मे लाेनिवि के अधिकारियाें एंव ग्रामीणाें की एक संयुक्त बैठक आयाेजित की गयी जिसमे विभाग एंव ग्रामीणाें के बीच विगत 5 वर्षाें से चले आ रहे समरेखण एंव प्रतिकर मामले पर विचार विमर्श हाेने के पश्चात विभाग द्वारा मानकाे के अनुरूप प्रतिकर दिये जाने एंव माेटर मार्ग का समरेखण जनहित मे करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद विवाद समाप्त हाे गया है बैठक का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार ने कहा कि मां दिन्याली देवी मंदिर क्षेञवासियाें की सिद्दपीठ देवी है जिसका वर्तमान समय काे देखते हुये सडक मार्ग से जुडना अत्यंत आवश्यक हाे गया है उन्हाेने बताया कि ग्रामवासियाें द्वारा माेटर मार्ग के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पूर्ण सहमति दे दी है आैर बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माण कार्य शुरू हाेने के उपरांत फिर से विवाद उत्पन्न हाेने की स्थिति मे ग्रामीण स्वयं ही आपस मे विवाद काे निपटाने का प्रयास करेंगे बैठक मे माैजूद लाेनिव के सहायक अभियंता पीएस बुटाेला ने कहा कि काश्तकाराें की प्रतिकर समस्या का शीघ्र ही समाधान करके माेटर मार्ग के निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा बैठक मे कुंवर सिह, सुंदर लाल, यषपाल कंडियाल, शूरवीर चाैहान, दलवीर चाैहान, प्रकाश , राकेश कंडियाल, भगवान सिह ,हीरा सिह आदि माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!