वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टीला साहब गुरुद्वारा बौराड़ी मे टेका मत्था

Spread the love

टिहरी

वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टीला साहिब गुरुद्वारा बौराडी नई टिहरी में मत्था टेक कर प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन वीर बाल दिवस एक स्मरण के रूप में मनाया जा रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर बाल सहजादों को याद करने का कार्य किया।

एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गणेश चौक से प्रतापनगर इण्टर कॉलेज मैदान तक रोड़ शो किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे जन समूह द्वारा स्थानीय पारंपरिक वाद्य यंत्रों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, अध्यक्ष टीला साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इकबाल, संरक्षक राकेश लाम्बा आदि मौजूद रहे


Spread the love
error: Content is protected !!