धार्मिक स्थलों के आंतरिक एवं बाहय पैदल सम्पर्क मार्गो के निर्माण कार्यो मैं धन की कमी नही आएगी प्रमुख रमोला

Spread the love

धार्मिक स्थलाें के आंतरिक एंव बाहय पैदल संपर्क मार्गाें के निर्माण कार्याें मे किसी भी प्रकार की धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने भैरव मंदिर भरपूर मे स्वीकृत 4 लाख रूपये के पैदल संपर्क मार्ग का शिलान्याश करते हुये कही बुधवार काे पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम पंचायत भरपूर मे भैरव अष्टमी के अवसर पर भैरव मंदिर मे आयाेजित एक दिवसीय अखंड पाठ यज्ञ मे शामिल हाेने भैरव मंदिर भरपूर पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने मंदिर मे विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस दाैरान उन्हाेने क्षेञ पंचायत की सदस्य आरती देवी के प्रस्ताव पर मंदिर स्थल के लिए मनरेगा के तहत स्वीकृत 4 लाख रूपये के पैदल संपर्क का शिलान्याश भी किया उन्हाेने कहा कि धार्मिक स्थल हमारी आस्था एंव विश्वास के केंद्र है इसलिए विकास खंड स्तर से धार्मिक स्थलाें के विकास मे किसी भी प्रकार की धन की कमी आडे नही आने दी जायेगी क्षेञ पंचायत सदस्य आरती देवी मे कहा कि उक्त संपर्क मार्ग दशकाें से जीर्ण शीर्ण बना हुआ था जिसके कारण यहां प्रतिदिन आने जाने वाले श्रृदालुआें काे भारी परेशानियाें का सामना करना पढ रहा था इस अवसर पर कली कुंवर मंदिर समिति के केदार सिह कलूडा ने मंदिर के नव निर्माण एंव मंदिर स्थल के विकास मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला एंव क्षेञ पंचायत सदस्य आरती देवी के सहयाेग की सराहना की इस माैके पर ममता देवी, संदीप कलूडा, आेमप्रकाश कलूडा, सुखदेव कलूडा, भाग सिह, भूपेंद्र कलूडा, आदि माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!