-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना 20वें दिन भी जारी
सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन चंबा का धरना प्रदर्शन 20वें दिन भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर चंबा में धरना दिया और अपनी मांगो के समर्थन में नारेबाजी की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती पुंडीर,शकुन्तला बिष्ट, अजंना बंगवाल आदि का कहना है कि कार्यकर्ता बीते 20दिनों से अपनी तीन सुत्रीय मांग 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय, सेवानिवृत होने पर दो लाख देने एवं गोल्डन कार्ड जारी करने को लेकर आंदोलित है। लेकिन सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। कहा यदि सरकार द्वारा मांगो पर कि कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में विमला मनवाल, सोनी देवी, विनीता नेगी, रजनी नेगी, गीता पंत, सुनीता, सरोजनी, रुकमा देवी, कौशल्या, बुद्धा तोमर, गंगा देवी, आनंदी, राजमती बिष्ट, लक्ष्मी रावत, प्रकाशी बहुगुणा, गुड्डी देवी, ममता, रूपा पंवार, अनीता असवाल, कौशल्या देवी, रीना पुंडीर, गीता चौहान, हेमलता चौहान, किशोरी देवी, शीला रावत, लक्ष्मी थपलियाल, पिंकी, शकुंतला परमार, विजया पुंडीर आदि शामिल थे।