टिहरी
विकास भवन सभागार टिहरी गढ़वाल में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में उपनिदेशक RCUES की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की उपस्थिति में नगर निकायों के अंतर्गत संचालित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, अमृत योजना स्मार्ट सिटी मिशन,डे एनयूएलएम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत टिहरी गढ़वाल को विविध जानकारी प्रदान करते हुए धरातल पर नवीनतम टेक्नोलॉजी के माध्यम से कार्यों को संपादित करवाने हेतु प्रेरित किया गया।