टिहरी
ऐंकर- दिल्ली से बद्रीनाथ जा रही वैगनआर डीएल -5-सीआर- 2870 आज 5:15 बजे सुबह ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर पुल के समीप अनियंत्रित होकर 150 से 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी,
गूलर पुलिस चौकी के इंचार्ज दरोगा वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वैगनआर कार में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति अमित 36 वर्ष ,अंबिका पत्नी अमित 33 वर्ष तथा पुत्र दिव्यांश 3 वर्ष सवार थे, सूचना मिलते ही गूलर पुलिस चौकी व व्यासी से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क पर पहुंचाया ,
दरोगा वीरेंद्र चौहान के अनुसार अंबिका के माथे और पैर पर चोट आई है, जबकि अमित और बच्ची को भी गुम चोटें लगी हैं। तीनों को उपचार के लिए ऐम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।