बड़ी खबर: जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, विद्यालय बंद करने के निर्देश।

Spread the love

बड़ी खबर: जवाहर नवोदय विद्यालय में 82 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, विद्यालय बंद करने के निर्देश।

उत्तराखंड़ के नैनीताल से कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी खबर आ रही है। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे स्थित गंगरकोट सुयालबाड़ी के जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को 82 छात्रों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिससे हड़कंप मच गया है। और विद्यालय को बंद करने के निर्देश दे दिये हैं। गरमपानी के कोविड सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के 82 छात्र कोरोना संक्रमित आए है। विद्यालय के 70 प्रतिशत बच्चे बुखार, खासी और नाक बंद से पीड़ित हैं।
क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सकते में आ गई है। वहीं प्रशासन भी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी बनाने को लेकर जागरूक कर रहा है, एसडीएम के अनुसार नवोदय विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले 450 छात्रों की फिर सैंपलिंग की जायेगी । प्रधानाचार्य को विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमित बच्चों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम गठित की गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!