टिहरी
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की , भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल कार्यकर्ताओं ने गजा और पोखरी बूथों पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ” मन की बात ” कार्यक्रम में शामिल हो कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की , गजा में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती,मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, महामंत्री रतन सिंह रावत,जिला मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती तथा वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती , दिनेश सिंह खाती, धन सिंह चौहान ने, स्व अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । पोखरी बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिनेश विजल्वाण,जोत सिंह असवाल, भारती सजवाण, प्रेमसिंह सजवाण, मदन लाल, राजेन्द्र असवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की । नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि हर बूथों पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मन की बात कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने शामिल हो कर बूथ मजबूती पर चर्चा हुई।