टिहरी
*नशा तस्करों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, टिहरी पुलिस के बिछाये जाल में फस रहे बरेली के बड़े नशा तस्कर 70.72 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
🟡 बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये, जो अभियुक्त बरेली से लेकर आया था। स्थानीय पेडलरों को सप्लाई करनी थी स्मैक ।
🔵 जनपद में श्रीमान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में थाना मुनिकीरेती व सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
🟣 दिनांक 11-12-2023 को गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये अभि० शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी विधोलिया बाना सीबी) गंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्ष को खारास्रोत बाईपास पुल से गिरफ्तार किया गया। अभि० शमशाद के कब्जे से कुल 70.72 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, 1600/-रूपये नगद बरामद हुये।
🟢 अभि० शमशाद उपरोक्त के विरूद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग थाना मुनिकीरेती में पंजीकृत किया गया अभि) को मा) न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभि)- शमशाद पुत्र सब्बीर निवासी- विधोलिया थाना सी०बी०गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 45 वर्ष। बरामदगी-
1- 70.72 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 10 लाख रुपये रूपये
2- एक इलेक्ट्रानिक तराजू
3-1600/-रूपये नगद
पुलिस टीम –
1- रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती ।
2- उ0नि0 ओमकान्त भूषण प्रभारी सीआईयू जनपद टिहरी गढ़वाल।
3- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाशगेट थाना मुनिकीरेती ।
4- हे0का0 माया सिंह थाना मुनिकीरेती
5- हे0का0 विकास सैनी सीआईयू।
6- का0 आशीष नेगी सीआईयू ।
7- का0 रविन्द्र नेगी सीआईयू ।
8- का0 नजाकत अली सीआईयू ।