पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर सकलाना के सहयोग से आयुर्वेदिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

Spread the love

पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर सकलाना के सहयोग से आयुर्वेदिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

टिहरी

अटल उत्कृष्ट शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी इंटर कालेज पुजार गांव में पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर सकलाना के सहयोग से क्षेत्र में पूर्व सैनिकों को सेवानिवृत्त और सेना की सेवानिवृत्त वीर नारियों के पेंशन सम्बंधित प्रकरणों समस्याओ का निराकरण किया गया। जिसमें 12वी गढ़वाल राइफल की सतत मिलाप टीम में सूबेदार दिनेश चंद्र हवलदार रविन्द्र सिंह राइफलमैन क्लर्क नीरज कुमार उपस्थित रहे। यहां टीम सेना कैंप लाइसीडोन से आयी है।इस बैनर के तहत स्वास्थ भारत आयुर्वेदिक जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों से सम्बंधित हेल्थ टीम के द्वारा ग्रामीणो के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया जिसमें बहुत संख्या में ग्रामीणो ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को सुलझाया गया। जिसमें ब्लाक प्रतिनिधि पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर ब्लाक बलवीर चंद कुमाई, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री कैप्टन अमरदेव भट्ट, कोषाध्यक्ष विजय सिंह नकोटी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री गोपाल सकलानी, पूर्व सैनिक सोबन सिंह कंडारी, पी टी ए अध्यक्ष राजवीर कंडारी, श्री भरत सिंह ,श्री चन्द्र प्रकाश, नागेन्द्र धिडियाल , हरीश चंद्र रमोला, हरीश धिडियाल ,प्रधान जाडगाव अरविंद सकलानी ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मजगाव श्री जोत सिंह कंडारी , ब्लाक यूथ समन्वयक अनिल हटवाल, संदीप मनवाल, रोहित , अध्यापक कमलेश सकलानी, सामाजिक कार्यकर्ता गम्भीर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!