टिहरी
उत्तराखण्ड सूचना आयोग के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने जनपद स्तरीय लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अन्तर्गत कार्याशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षक एवं नियत समय व तिथि निर्धारित कर कार्य आंवटित किये। कार्यक्रम के तहत दिनांक 18 मार्च 2023 को विकासखण्ड फकोट में प्रातः 11 बजे से मो0 मुस्तफा खां, जिला पंचायतराज अधिकारी तथा विकासखण्ड भिलंगना में दिनांक 21 मार्च 2023 को विनायक श्रीवास्तव, जिला सेवायेजन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को प्रशिक्षक नियुक्त कर नियत तिथि व समय पर प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने बताया कि कार्यशाला/प्रशिक्षण की अध्यक्षता अपीलीय अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी करेंगे। एडीएम ने कार्यशाला के आयोजन हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रचार प्रसार करते हुए उपस्थिति/फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
—————
टिहरी
जिला सेवायेजन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 17 मार्च 2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय टिहरी गढ़वाल में पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0, हरिद्वार द्वारा रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक किया जायेगा। उन्होने इण्टरमीडिएट पास 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं से अपील कि रोजगार मेले का अधिक से लाभ उठाने हेतु रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। उन्होने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपने शौक्षिक प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट फोटो भी साथ में लायें।