टिहरीः बालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में लगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां! उमड़े लोग

Spread the love

टिहरी घनसाली। जनपद के चौपटिया बासर के मध्य भल्डगांव बासर में भगवान बालेश्वर महादेव (क्षेत्रपाल देवता) के प्रांगण में प्रति वर्ष की भांति इस साल भी दो दिवसीय मेला आयोजित किया गया है। मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। गौरतलब है कि मेले उत्तराखंड की संस्कृति के अहम हिस्से रहे हैं। आज भी कई क्षेत्रों में लोग थौले मेलों की जीवित रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली विधानसभा में हर महीने कोई ना कोई मेला लगता रहता है। मेले को सांस्कृतिक रूप देते हुए लोक गायक धूम रावत ने अपने भजनों और जागरों से मेले में चार चांद लगा दिए।
मेले में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता, ज़िला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी ने 2-2 लाख की घोषणा की। वहीं मेले की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में 11 सौ दीपक जलाए गए एवं क्षेत्रपाल देवता बालेश्वर महादेव से क्षेत्र की सुख शांति की कामना की गई। 


Spread the love
error: Content is protected !!