उत्तराखण्डः भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट! अगले तीन दिन तक बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने किया सतर्क

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के छह जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर अगले तीन दिन तक कई जिलों के लिए अलर्ट है। इस दौरान पर्वतीय जिलों में आज शनिवार से अगले तीन दिन तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। रविवार को कुमाऊं क्षेत्र में बारिश का अधिक जोर रहेगा। साथ ही कुमाऊं से लगे गढ़वाल के कुछ जिलों में भी कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होगी। सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों कहीं कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 27 को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं मेघ गर्जन व तीव्र बौछार को लेकर यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मानसून सामान्य बना हुआ है। भारी बारिश को लेकर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से हल्का भूस्खलन व चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कें अवरुद्ध हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका है।


Spread the love
error: Content is protected !!