टिहरी : संकुल संसाधन केंद्र राैणिया मे आयाेजित एसएमसी एंव एसएमडी समितियाें के तीसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न।

Spread the love

टिहरी : संकुल संसाधन केंद्र राैणिया मे आयाेजित एसएमसी एंव एसएमडी समितियाें के तीसरे चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न।

प्रशिक्षण शिविर समापन के अवसर पर सभी समिति के पदाधिकारियाें एंव शिक्षकाें ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर प्रतियोगिता आयोजित करते हुये छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता मे सुधार लाने का संकल्प लिया संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक मनीष राजपूत की देखरेख मे संपन्न हुये प्रशिक्षण शिविर के समापन मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनाेद मटूडा ने कहा कि छात्र-छात्राओ के सर्वागीण विकास मे अभिभावकाें की भूमिका महत्वपूर्ण हाेती है इसलिए सभी अभिभावकाें काे चाहिये वे बच्चाें की प्रत्येक शैक्षिक गतिविधियाें पर नजर रखें संदर्भदाता सुमन डाेभाल , अनिल भट्ट, राम सिंह बिष्ट आदि लाेगाें ने एसएमसी एंव एसएमडी के पदाधिकारियाें काे प्रशिक्षण कार्यक्रम की गतिविधियाें से अवगत कराते हुये नैैनिहाल बच्चाें के पठन पाठन , मध्याहन भाेजन , रहन-सहन एंव स्वच्छता के बारे मे जानकारियां दी तथा सभी पदाधिकारियाें से छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता मे गुणात्मक सुधार लाने के लिए एक दूसरे का सहयाेग करने की अपील की। प्रशिक्षण शिविर मे राजकीय बालिका इंटर कालेज लंबगांव की प्रधानाचार्य समीरा देवली द्वारा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ कार्यक्रम पर जाेर देते हुये बेटी काे भी बेटे जैसा व्यवहार अपनाकर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैय्या कराने की अपील की इस माैके पर बिजेंद्र पंवार, रमेश रावत, आदि शिक्षक माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!