कुदरत का कहरः उत्तराखण्ड में बारिश का कहर लगातार जारी! टिहरी में फिर फटा बादल, घनसाली के आसपास में मची भारी तबाही

Spread the love

टिहरी। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर लगातार जारी है, पल-पल बदल रहा मौसम और मूसलाधार बारिश के बाद हो रही बादल फटने की घटनाओं ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है। अभी हाल ही में प्रदेश में तीन जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही मची थी। आपदा के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि आज टिहरी में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार टिहरी के नेलचामी गदेरे में आज बादल फट गया, जिससे उफनाए नाले ने घनसाली के आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचा दी है। बादल फटने का असर रुद्रप्रयाग के सीमावर्ती गांवों में भी हुआ है, यहां खेत खलिहाल मलबे से पट गए हैं। यहां नेलचामी गदेरे के उफान पर आने से तीन पुलिया और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जाता है कि बुधवार को टिहरी जिले के घनसाली से 20 किमी दूर नेलचामी गदेरे में बादल फटा। इससे गदेरे का जलस्‍तर बढ़ा और वह उफान पर आ गया। गदेरे के उफान पर आने से कई बीघा खेत मलबे से पट गए हैं। थार्ती भटवाड़ा में तीन पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई हैं और थार्ती-चिरबाटिया में निर्माणाधीन पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बन्द हो गया है।


Spread the love
error: Content is protected !!