पौड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज पौड़ी के श्रीकोट पहुंचकर अंकिता भण्डारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढ़ांढस बधाया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीड़ित परिवार व ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता की और वहां के हालात बताए। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि उन्हें बेटी की रिपोर्ट लिखाने के लिए राजस्व पुलिस ने ढाई घंटे तक तक इंतजार करवाया। मां सोनी देवी ने हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजस्व विभाग की जांच पर सवाल भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले पटवारी को जानकारी होने पर वह अवकाश पर चले गया और दूसरे पटवारी को कार्य सौंपा गया। उन्होंने कहा कि ये सभी तथ्य जांच के हैं। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए इसे देवभूमि को कलंकित करने वाला बताया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डाक्टर को शामिल न किए जाने को भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया।