टिहरीः ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति ने किसानों को बांटे सर्पगंधा के पौधे! औषधीय पौधों की खेती के लिए किया जागरूक

Spread the love

टिहरी। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सर्पगंधा के पौधे वितरित किए। इस दौरान किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए जागरूक किया गया। इससे पहले समिति की टीम रानीचौरी पहुंची और किसानों को एक हजार सर्पगंधा के पौध वितरित करते हुए जागरूक किया। समिति अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि अगर हम किसान के रूप मे खेती से अपनी आय दुगनी करना चाहते हैं, तो खेत की देखभाल एक बच्चे की तरह करनी होगी। पिछले डेढ़ वर्षों में न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में औषधीय पौधों की मांग में बड़े पैमाने में बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर विजयलक्ष्मी, ईंदू, निर्मला, रेवती, सुमित्रा, हर्षी देवी, प्रकाशी, अनीता, ममता, रंजना, आशा, सरिता, रेखा, दुगा, कुशला देवी, लीला देवी, गुड्डी देवी को सर्फगंध की पौध वितरित की गई।


Spread the love
error: Content is protected !!