टिहरी। जीएसटी के विरोध में लंबगांव के व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के बीच केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने खाद्य सामग्री पर लगाए गए जीएसटी को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
इससे पहले तमाम व्यापारी बिजेन्द्र सिंह चौहान शहीद स्मारक पर एकत्र हुए और खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाने का विरोध किया। कहा गया कि एक तरफ महंगाई से जनता त्रस्त है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाकर जनता का और उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा गया कि कोरोना के चलते व्यापारी वर्ग पहले से परेशान है ऐसे में केन्द्र सरकार जीएसटी लगाकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान व्यापारियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। इस मौके पर युद्धवीर सिंह राणा, डिकेश रावत, आशीष रावत, धनराज सिंह पंवार, चन्दन रावत, दर्शन सिंह केदार सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।
बलवंत रावत
संपादक