टिहरीः बांध प्रभावित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया धरना! विस्थापन की मांग उठाई, अधिकारियों ने वार्ता के लिए बुलाया

Spread the love

टिहरी। विस्थापन की मांग को लेकर कोटेश्वर बांध प्रभावित पयाल गांव के ग्रामीणों ने बांध परियोजना में लगे वाहनों को रोककर विरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनका विस्थापन नहीं हो जाता तबतक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इससे पहले आंशिक बांध प्रभावित संघर्ष समिति के नेतृत्व ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान समिति अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि बांध प्रभावित ग्रामीण बीते पांच दिनों से कोटेश्वर बांध की जाने वाली मुख्य सड़क पर विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण ग्रामीणों को चक्का जाम करना पड़ा। कोटेश्वर बांध परियोजना प्रबंधक एके घिल्डियाल ने प्रभावित ग्रामीणों को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि आगामी 23 सितंबर को टीएचडीसी व पुनर्वास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता की जाएगी। उधर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि वार्ता के बाद चक्का जाम को स्थगित कर दिया गया है लेकिन ग्रामीणों का धरना जारी रहेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!