टिहरी। आज यहां ब्लॉक मुख्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय रावत की अध्यक्षता में जाखणीधार मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विधायक किशोर उपाध्याय ने बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार जनहित में विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसका लाभ हर आदमी तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से प्रदेश में दुबारा भाजपा की सरकार बनाई है उस विश्वास को हमने बनाए रखना है और जनता की हर समस्या को प्राथमिकता से लेते हुए उसके समाधान के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं कैसे जन-जन तक पहुंचे इसके लिए सभी आगे आना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और विश्व में भारत का डंका बज रहा है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। कहा कि जनता को जनप्रतिनिधियों से बहुत उम्मीदें होती हैं और हम सभी को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। इस मौके पर संगठन के विस्तार पर भी मंथन किया गया। मुख्य वक्ता डा. प्रमोद उनियाल ने कहा कि संगठन की रीति नीतियों से लेकर पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बलवंत रावत
संपादक