सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियानः नगर पंचायत गजा और नई टिहरी में दुकानों पर हुई चेकिंग! दुकानदारों से वसूला गया अर्थदण्ड, पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील

Spread the love

टिहरी। गजा नगर पंचायत द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत दुकानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से अर्थदण्ड वसूला गया। चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर भविष्य में कोई दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बता दें कि बीते एक जुलाई से प्रदेश में सिंगल यूज प्लॉस्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी क्रम में आज गजा नगर पंचायत के ईओ सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में गजा कस्बे की दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया गया। ईओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान छह दुकानों से सिंगल यूज पॉलीथिन पकड़ी गई है, जिसको लेकर संबंधित दुकानदारों से अलग-अलग धनराशि के तहत एक हजार रुपये का अर्थदंड वसूल गया। साथ में भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान लोगों को पॉलीथिन से होने वाले नुकसान बताए गए। इस मौके पर मीना खाती, दिनेश प्रसाद उनियाल, अनिल पंत आदि ने लोगों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की है।


Spread the love
error: Content is protected !!