अवैध स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तारी, ₹4,50,000/- की 40.26 ग्राम अवैध स्मैक की हुई बरामदगी।

Spread the love

अवैध स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तारी, ₹4,50,000/- की 40.26 ग्राम अवैध स्मैक की हुई बरामदगी।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त किए जाने के तहत मादक पदार्थों की धरपकड़/रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

06 दिसम्बर 2021 की देर रात्रि थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस द्वारा एक स्मैक तस्कर को स्कूटी संख्या UK14H- 4616 में अवैध स्मैक की तस्करी करते मुनीकीरेती के कैलाश गेट क्षेत्रान्तर्गत खारास्रोत नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 40.26 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत लगभग ₹450000/-) बरामद की गयी है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर श्री रविंद्र कुमार चमोली द्वारा थाना मुनिकीरेती में प्रेसवार्ता आयोजित कर पत्रकार बंधुओं को विस्तृत जानकारी दी गई। एसओजी व स्थानीय पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी टिहरी द्वारा टीम की सराहना कर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

नाम पता अभियुक्त
————————————
कमल वाधवा पुत्र सुरेंद्र कुमार वाधवा(उम्र 40 वर्ष) निवासी निकट R.P.S स्कूल, गली नंबर 02, गंगानगर कोतवाली ऋषिकेश,जनपद देहरादून।

बरामदगी
—————–
1-40.26 ग्राम स्मैक ( कीमत लगभग ₹4,50,000/-)
2-स्कूटी UK14H-4616

पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, थाना मुनिकीरेती।
2- उ0नि0 लखपत बुटोला, प्रभारी एसओजी, टिहरी गढ़वाल।
3-उ0नि0 योगेश चंद्र पांडे, थाना मुनिकीरेती।
4- हे0कां0(प्रो0) योगेंद्र सिंह चौहान
5-कां0उबेद
6-कां0 राकेश
7-कां0 हिमांशु चौधरी
8-कां0 सतेंद्र चौधरी,
समस्त एसओजी टीम
9-कां0अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती।


Spread the love
error: Content is protected !!