नई टिहरी मे सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर नई टिहरी पालिका ने चलाया अभियान

Spread the love

 

टिहरी

उपजिला अधिकारी/ प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी के निर्देशन में नगरपालिका द्वारा आज पुनः नगर क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम, गंदगी एवं कूड़ा फेंकना आदि के संबंध में अभियान चलाया गया जिसमें पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध -03 गंदगी के विरुद्ध -02 चालान काटे गए जिसमें कुल रुपए 900.00 की धनराशि अर्थ दंड के रूप में वसूल की गई। टीम द्वारा बाजार में निरीक्षण के दौरान सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें यदि कोई भी व्यक्ति सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो अर्थ दंड के साथ-साथ संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने का भी प्रावधान है इसके साथ ही सभी लोग यूजर चार्ज का नियमित रूप से पालिका द्वारा गठित वीरांगना सेना समूह की महिलाओं को अनिवार्य रूप से भुगतान करें तथा भुगतान के पश्चात रसीद भी प्राप्त कर लें इसके साथ ही सभी नगरवासी भवन निर्माण से निकलने वाले मिट्टी मालवा आदि को किसी भी सार्वजनिक स्थान, नाला, नाली आदि पर ना डालें और इसकी विधिवत अनुमति जिला प्रशासन से प्राप्त कर ही निर्धारित शुल्क जमा किए जाने के पश्चात निस्तारण स्थल पर निस्तारित करें उक्त अभियान में पालिका के सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, श्री आशीष तोपवाल, मैसर्स जीरो वेस्ट के श्री सुमित, श्री विशाल, श्री पंकज, श्री मनीष नेगी श्री विष्णु कुमार आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!