चम्बा पुलिस ने किया एक शातिर स्कूटी चोर को गिरफ्तार

Spread the love

 

*चम्बा पुलिस ने किया एक शातिर स्कूटी चोर गिरफ्तार
*दिनांक 31.03.2024 को वादी दरबान सिंह निवासी मंदिर मोहल्ला चंबा द्वारा प्रस्तुत तहरीर बाबत दिनांक 26.03.24 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा खुद की स्कूटी चोरी करने के संबंध में प्रस्तुत किया गया जिसके आधार पर थाना चम्बा में मु.अ.स. 10/24 धारा 379भादवि एवम वादी सारिका रावत ब्रांच मैनेजर पीएनबी चम्बा के तहरीर बाबत 26.03.24 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा पीएनबी बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास करना आदि के संबंध में प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना चंबा में मु.अ.स. 11/24 धारा 380,457,427,511 भादवि पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को सूचना से अवगत कराकर अधिकारीगणों से प्राप्त दिशा-निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त मय माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पीएनबी एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन जिसमे उक्त दोनों घटनाओं में एक ही अज्ञात व्यक्ति घटना कारित करते दिखाई देना। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर कल रात्रि में ऋषिकेश रोड से अभियुक्त जितेश विश्वकर्मा उर्फ जीता उम्र 20 वर्ष पुत्र धनसुरे विश्वकर्मा निवासी धनेरी नगर पालिका खांडा चक्र मानम2 कालिकोट थाना झिरूपट आंचल कोनाली नेपाल हाल निवासी बस अड्डे के पास बौराडी नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल को मय चोरी स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही पीएनबी एटीएम में चोरी के प्रयास में इस्तेमाल कर रहा पलास भी अभियुक्त द्वारा बरामद कराया गया। अभि. को आज आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
*अभि0 का नाम पता*

*जितेश विश्वकर्मा उर्फ जीता उम्र 20 वर्ष पुत्र धनसुरे विश्वकर्मा निवासी धनेरी नगर पालिका खांडा चक्र मानम2 कालिकोट थाना झिरूपट आंचल कोनाली नेपाल हाल निवासी बौरादी नई टिहरी।*

*बरामद माल*
*1. एक अदद स्कूटी एक्टिवा संबंधित मु अ स 10/24 u/s 380,454 आईपीसी*

*2. घटने में प्रयुक्त एक अदद पलास*

 

*पुलिस टीम*
1.श्री एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)
2. उ.नि. नवीन नौटियाल विवेचक
3. उ.नि. वरसा रमोला (विवेचक)
4. हे.का. मदन
5. हे.का. अनिल
6. हे.का. संतोष
7. का. दिनेश शर्मा


Spread the love
error: Content is protected !!