टिहरी। टिहरी डाक मंडल ने आज बौराड़ी क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई। रैली में बड़ी संख्या में डाक कर्मचारी, शिक्षक और स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। डाक अधीक्षक टिहरी कंचन सिंह चौहान ने बताया कि रैली के माध्यम से 13 से 15 अगस्त तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर में तिरंगा फरहाने के लिये लोगों को जागरुक किया गया। बताया डाक घर के माध्यम से अब तक करीब पांच हजार राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की गई है। रैली के बाद विभागीय सेवाओं एंव इंडिया पोस्ट पेमेंट बैठक (आईपीपीबी) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।
बलवंत रावत
संपादक