राज्य के 2 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट खरीद हेतु ₹12000 ट्रान्सफर करने के साथ ही ‘उत्तराखण्ड डिजिटल शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत:- मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए उनको डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाए। उन्होंने कहा इस ओर हमारी सरकार द्वारा आज मोबाइल टेबलेट वितरण के माध्यम से पहला कदम ले लिया गया है।
धामी ने कहा आज राजकीय विद्यालयों के 10वीं, और 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है और साथ ही सभी 70 विधानसभाओं में 100-100 टैबलेट भी वितरित किए गए।