नई टिहरी : जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट।

Spread the love

नई टिहरी : जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को वितरित किए टैबलेट।

उत्तराखंड बोर्ड के कक्षा 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को जिलेभर में तकनीकी और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत टेबलेट वितरण किए गए। जिले में हाईस्कूल के 8088 और इंटर के 8022 कुल 16110 छात्र-छात्राओं को टैब दिए जाने हैं। सरकार ने सीधे उनके खातों में 12-12 हजार की धनराशि डीबीटी कर दी गई है।
शनिवार को प्रताप इंटर कॉलेज में जाखणीधार की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी के प्रतिनिधि के रूप में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किए। उन्होंने पीआईसी और जीजीआईसी के 50 छात्र-छात्राओं को टैब दिए। कहा कि सरकार की इस योजना से सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा और प्रतिस्पर्धा में सहयोग मिलेगा। डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों छात्रों को टैबलेट वितरण किए जा रहे हैं। बताया कि कक्षा 10 और 12 में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 12-12 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है। बताया कि टैब में कई शिक्षण सामग्री के एॅप इंस्टॉल हैं। बताया कि प्रत्येक छात्र को यह टैब खरीदना है। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी बनाई है। चंबा में कुल 1392 छात्रों को टैब दिए जाएंगे। इस अवसर पर बीईओ एसएस चौहान, एबीईओ अनीनाथ, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, प्रधानाचार्य सुरेश उनियाल, आरती बिष्ट, मनोज असवाल, महावीर डंगवाल, मदन सेमवाल, सुशील जोशी, वाईबी चौधरी, सुरेंद्र सजवाण, डीएम पंवार, केएस पंवार, कुसुमलता राणा, स्मिता, नीलम बडोनी, रविंद्र डोभाल, प्रवीण पालीवाल, डा. नरेंद्र गुप्ता उपस्थित थे। जीआईसी लंबगांव में प्रतापनगर विधायक विजय पंवार ने 20 छात्रों को टैबलेट बांटे। कहा कि विधानसभा के 1812 छात्रों के खातों में टैब लेने के लिए धनराशि दी है। इससे ऑनलाइन पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर पर बीईओ विनोद मटूड़ा, प्रधानाचार्य केदार बिष्ट, धनराज, डा. संध्या, मनीष राणा, संजय पैन्यूली, बिजेंद्र रावत, मंजू जोशी, पूजा चौहान आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!