उत्तरकाशी : नव नियुक्त एसपी प्रदीप कुमार राय ने संभाली जिले की कमान, की प्रेस वार्ता।

Spread the love

उत्तरकाशी : नव नियुक्त एसपी प्रदीप कुमार राय ने संभाली जिले की कमान, की प्रेस वार्ता।

जनपद उत्तरकाशी के नव नियुक्त पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी का कार्यभार ग्रहण करते ही आज सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के उपरान्त पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में प्रेस वार्ता की। उनके द्वारा बताया गया कि नशा उन्मूलन,सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना एवं साइबर अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी।
पत्रकारों से रुबरु होते हुये पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा बताया गया कि आजकल क्रिमिनल मुख्यतः दो प्रकार के अपराधों पर फोकस कर रहे हैं, पहला साइबर क्राईम तथा दूसरा नशा, ये दोनो क्राईम वर्तमान परिदृश्य में दिनों दिन बढते जा रहे हैं जिसके रोकथाम के लिए वह लगातार हर सम्भव प्रयास करेंगे। जनपद के पूर्व एसपी द्वारा नशा तस्करों पर काफी लगाम कसी गई नशे के खिलाफ उनके द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया गया जिसको अब वह और अधिक प्रभावी कर अवैध नशा तस्करों पर नकेल कसेंगे। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सुगम यातायात हेतु भी वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। नशा, यातायात, साइबर अपराध व महिला अपराधों के सम्बन्ध में उनके द्वारा जनजागरुकता को अहम बताते हुये समय-समय पर जनपद में जनजागरुकता अभियान चलाने के सम्बन्ध में बताया गया।
उन्होंने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को फोकस करते हुये चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाना भी अपनी प्राथमिकता बताई।


Spread the love
error: Content is protected !!