इंतज़ार खत्म भाजपा नेताओं को नवरात्रि में बटेंगे दायित्व।
कहा संगठन में विचार विमर्श के बाद फाइनल सूची मुख्यमंत्री को सौपी ।
भवाली/
भाजपा नेताओं का इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है निष्ठावान कार्यकर्ताओ को अब सरकार दायित्व से नवाजने जा रही है जिससे सरकार बनने के बाद साल भर से दायित्व बटवारे का इंतज़ार कर रहे भाजपा नेताओं को अब सौगात मिलने जा रही है जिसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दायित्व बटवारे को लेकर कहा कि संगठन की फाइनल लिस्ट मुख्यमंत्री को सौप दी गयी है बताते चले कि 23 मार्च को धामी सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो रहा है वही 21 मार्च से नवरात्रि की शुरुवात हो रही है अब सरकार व संगठन कार्यकर्ताओ को और लंबा इंतज़ार कराने के मूड में नही है शनिवार को कैंची धाम दर्शन करने पहुचे राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि नवरात्रि में भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दायित्व देने की शुरुवात की जायेगी जिसमे विभिन्न आयोग समितियों परिषदों में अध्य्क्ष उपाध्यक्ष सदस्य बनाकर कार्यकर्ताओं को सरकार में एडजस्ट किया जायेगा इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा जिलामहामंत्री नवीन भट्ट शिवांशु जोशी मंडल अध्य्क्ष शोबन सिंह बिष्ट राकेश कपिल मोहन सिंह रौतेला यशपाल आर्या भुवन चंद्र मदन मेहरा दिनेश बिष्ट सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।