नई टिहरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को  लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने की प्रेसवार्ता, कहा कि मतगणना को लेकर सभी की प्रकार तैयारियां कर ली गई है पूर्ण।

Spread the love

नई टिहरी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को  लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ईवा श्रीवास्तव ने की प्रेसवार्ता, कहा कि मतगणना को लेकर सभी की प्रकार तैयारियां कर ली गई है पूर्ण।

टिहरी जनपद की जिला निर्वाचन अधिकारी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव ने आज जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल के.वी.सी. कक्ष में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर सभी की प्रकार तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिनके द्वारा मतगणना स्थल पर निरीक्षण कर लिया गया है।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 03-03 अर्थात् कुल 18 हॉल बनाये गये हैं और ईवीएम मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक हॉल में 7-7 टेबल लगाई गई हैं। वहीं पोस्टल बैलेट के लिए प्रत्येक विधान सभा में 4-4 टेबल लगाई गई हैं व पोस्टल बैलेट प्री-स्केनिंग के लिए पोस्टल बैलेट के अनुसार टेबल लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना में लगे लगभग 991 मतगणना कार्मिकों को बैलेट, ईवीएम/वीवीपैट, ईटीपीबीएस का व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है साथ ही नेट कनेक्टीविटी के लिए दो लीज लाइन ली गई हैं। आपको बातादें कि पोस्टल बैलेट कल सुबह 08 बजे तक प्राप्त होने वाले ही लिये जायेंगे।

कोविड के दृष्टिगत पार्टी प्रत्याशियों को भी रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से अवगत करा दिया गया है कि मतगणना स्थल पर डबल डोज कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना आवश्यक है और मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लाना पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। वहीं कोविड को लेकर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्केनिंग आदि की भी व्यवस्था कर दी गई है। बताया कि मतगणना के दिन लीकर एवं विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा वहीं मतगणना हॉल एवं परिसर में मोबाइल फोन लाना भी पूर्णतया वर्जित होगा व मीडिया के प्रतिनिधियों को भी मोबाइल फोन लाना मीडिया कक्ष तक ही अनुमन्य है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बताया कि आज तक कुल 06 हजार 301 पोस्टल बैलेट प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली में 816, देवप्रयाग में 1426, नरेन्द्रनगर में 1123, प्रतापनगर में 712, टिहरी में 1365 तथा धनोल्टी में 859 शामिल हैं। इसके साथ ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना में लगे कार्मिकों का अलग-अलग कलर की आईडी होगी, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। हर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पर टेबल वाइज कांउटिंग एजेंट लगाये गये हैं, जबकि प्रत्याशी किसी भी टेबल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। 06 बजे मतगणना कार्मिकों की रिर्पोटिंग शुरू होगी व सुबह 08 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जायेगी, जबकि ईवीएम की मतगणना 8ः30 बजे से शुरू होगी। 13 राउण्ड में मतगणना होगी। मीडिया सेंटर बनाया गया, जिसमें टी.वी., कम्प्यूटर और नेटवर्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना में लगे कार्मिकों का आईडी कोड अलग-अलग कलर का होगा, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भण्डारी सहित जनपद के मीडिया प्रतिनिधि देवेन्द्र दुमोगा, जयप्रकाश पाण्डेय, मुकेश रतूड़ी, गंगादत्त थपलियाल, अरविन्द नौटियाल, जोत सिंह बग्यिाल, रोशन थपलियाल, बलवन्त रावत, ज्योति डोभाल, सुभाष चन्द्र सकलानी आदि एवं संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!