टिहरी। विधानसभा प्रतापनगर के पहुंचे राजस्थान के कांग्रेस विधायक एंव टिहरी जनपद के प्रभारी प्रशांत बैरवा का प्रतापनगर के पूर्व विधायक एंव प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिह नेगी सहित पार्टी कार्यकर्ताआें ने लंबगांव बाजार मे फूल मालाआें के साथ भव्य स्वागत किया इस दाैरान जनपद प्रभारी एंव राजस्थान विधायक प्रशांत बैरवां पट्टी उपली रमाेली के मुखमालगांव निवासी एंव कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश राणा के पिताजी स्वर्गीय तेग सिह राणा की तेरहवीं मे शामिल हाेने जा रहे थे लंबगांव शहीद स्मारक मे आयाेजित स्वागत समाराेह के दाैरान स्री बैरंवा ने सभी पार्टी कार्यकताआें से जाेश एंव खराेस के साथ मिशन 2022 मे एकजुटता के साथ जुटमे का आहवान किया पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने कहा कि टिहरी विधानसभा मे कांग्रेस अपनी मजूबत स्थिति मे है उन्हाेने इस बार 2022 मे टिहरी विधानसभा की सभी 6 सीटें जीतने का दावा किया है क्याेंकि भाजपा शासन काल मे प्रदेश की जनता बढती महंगाई, बेराेजगारी एंव चाैपट विकास कार्याें से तंग आ चुकी है इस माैके पर यिवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व प्रधान अब्बल सिह रावत, ज्याेति रांगड, एम एस थलवाल, प्रवीण पंवार, माेहन लाल, विजय लाल, रूकम सिह, विवेक गुंसाई आदि शामिल थे।
बलवंत रावत
संपादक