प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी राैणद रमाेली द्दिजुला घाटी के गाेलाणी, सिलारी, गाेदडी,आदि आपदा प्रभावित गांवाें का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी

Spread the love

प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी राैणद रमाेली द्दिजुला घाटी के गाेलाणी, सिलारी, गाेदडी,आदि आपदा प्रभावित गांवाें का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी तथा आपदा पीडित परिवाराें काे तिरपाल वितरित करते हुये शासन प्रशासन से आपदा पीडित परिवाराें का विस्थापन करने की मांग की शनिवार काे सिलारी गांव के आपदा पीडित परिवाराें की समस्याएं सुनते हुये विधायक नेगी ने आपदा पीडित मंगशीरू लाल एंव सुदामा लाल काे एक एक तिरपाल की मदद देते हुये कहा कि शासन प्रशासन द्वारा अब तक आपदा प्रभावित परिवाराें काे किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद नही दी गयी जिसके कारण पीडित परिवार मायूस है उन्हाेने कहा कि बीते सप्ताह लगातार हुयी बारीश के दाैरान सिलारी गांव निवासी मंगशीरू लाल एंव सुदामा लाल के आवासीय मकान भारी भूस्खलन हाेने से जमीदाेंज हाे गये थे जाे घर अब रहने लायक नही बचे है आैर प्रभावित परिवाराें के समक्ष रहने एंव खाने की समस्या उत्पन्न हाे गयी है उन्हाेने उपजिलाधिकारी प्रतापनगर काे दूरभाष पर आपदा पीडिताें परिवाराें की सुध लेते हुये शीघ्र ही भूसर्वेक्षण टीम से सर्वे कराने के निर्देश दिये तथा प्रशासनिक स्तर पर पीडित परिवाराें के हुये नुकसान की पञावलियां तैयार कर उन्हे नियमानुसार तात्कालिक सहायता दिये जाने काे कहा विधायक नेगी के साथ प्रधान सूरज रमाेला, सभासद शाैरभ रावत, पूर्व छाञ संघ अध्यक्ष अनूप रांगड, बाबी रमाेला, भरत चंद रमाेला, ञिलाेक चंद रमाेला, टंट्या लाल आदि लाेग शामिल थे


Spread the love
error: Content is protected !!