विधानसभा नरेन्द्रनगर से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गजा के अंतर्गत दुवाकोटी, नैचोली में भारी बारिश के बाबजूद जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन।

Spread the love

विधानसभा नरेन्द्रनगर से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गजा के अंतर्गत दुवाकोटी, नैचोली में भारी बारिश के बाबजूद जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन।

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने गजा तहसील के चौडखेत , दुवाकोटी , घरगांव , कठूड , नैचोली , पयालगांव पहुंचकर जन सम्पर्क करते हुए लोगों से जनसमर्थन मांगा। भारी बारिश बर्फबारी के बाबजूद उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह दिखा। धारअकरिया पट्टी के अनेक गांवों का घर-घर जाकर भ्रमण किया व ग्रामीणों के साथ बातचीत भी की। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने लोगो से विकास के नाम पर मतदान करने को कहा। नैचोली में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे हैं उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक काम कराने में सफल रहे हैं । इसी पंचवर्षीय में 700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है । महाविद्यालयों की स्थापना से लेकर तहसील व अन्य विकास कार्यों की स्थापना करने के साथ ही नरेन्द्र नगर में ला कालेज व केन्द्रीय विद्यालय भी खुलने जा रहा है ।सड़कों का निर्माण किया गया व गजा में माली प्रशिक्षण केन्द्र स्वीकृत कराया गया है । सुबोध उनियाल ने कहा कि विकास किया है विकास करुंगा । यदि आप क्षेत्र का चहुंमुखी विकास चाहते हैं तो मुझे अपना मत व समर्थन दे कर विकास कार्यों में सहयोग करना है । उनके साथ गजा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल , रतन सिंह रावत , ओमप्रकाश रुडोला , जोत सिंह चौहान , मकान सिंह चौहान , गजेन्द्र सिंह खाती , राम कृष्ण नौटियाल , नीरज उनियाल , मदन लाल , मूर्ति राम नौटियाल , बीर सिंह असवाल , चतर सिंह ,चतर सिंह रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ रहे। लगातार हो रही बारिश के बावजूद डोर टू डोर जन सम्पर्क करते हुए भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने की अपील करते रहे । गजा में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती , सभासद सुनील सिंह चौहान , सभासद विनोद सिंह चौहान , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती व अन्य लोगों ने भी भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल के लिए प्रचार प्रसार किया ।


Spread the love
error: Content is protected !!